साई के दरबार में मुश्किल हो जाएगी हल

साई के दरबार में मुश्किल हो जाएगी हल

साईं के दरबार में मुश्किल हो जाएगी हल,
आज नहीं तो कल।

काहे की चिंता, काहे टेंशन,
घर बैठे बाबा भेजते हैं पेंशन,
ना हो यक़ीन तो साथ मेरे तू शिरडी धाम को चल,
आज नहीं तो कल।

इतना मिलेगा, संभाल नहीं पाएगा,
दुगना-तिगुना, फिर चौगुना हो जाएगा,
बात मेरी पे ग़ौर से तुमको करना पड़ेगा अमल,
आज नहीं तो कल।

द्वारका माई में साईं संकट मिटाते हैं,
वर्मे के जैसे तुमको भी बाबा मनचाहा देंगे फल,
आज नहीं तो कल।


साल का पहला साई भजन | साई का दरबार | Sai Ka Darbar | Santosh Garg

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song: Sai Ka Darbar
Singer: Santosh Garg
Music: Babblu - Sheru
Lyricist: Vijay Verma
Video: Mani Singh
Category: Hindi Devotional (Sai Bhajan)

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post