सुख चैन करार मिले सबको अरदास यही

सुख चैन करार मिले सबको अरदास यही

सुख, चैन, करार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।
सबके संकट हर लो बाबा, सब पे रहमत कर दो बाबा,
जग में सत्कार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।।

साईं, तेरे चरणों में अपना ठिकाना हो,
सबकी भलाई चाहे, किसी का बुरा न हो।
यही नेक विचार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।।

जिसका हो साथी साईं, तन्हा रहे वो क्यों?
सुनता है जिसकी तू, तो किसी से कहे वो क्यों?
तुम सा ग़मख़्वार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।।

कहीं पे हो हँसी, तो वो खुशी के हो,
सबके दिलों में जज़्बे सभी की भली के हो।
ऐसा संसार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।।

कर्मों का लेखा-जोखा करना तू प्यार से,
जाए न निराश साहिल कोई तेरे द्वार से।
रहमत बेशुमार मिले सबको, अरदास यही है,
साईं तेरा प्यार मिले सबको, अरदास यही है।।


सुबह सुबह साईं बाबा के इस भजन को सुनने वाले व्यक्ति को सुख चैन मिलता है...

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song Name: Ardas Yahi Hai
Singer Name: Parveen Malik

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post