मैं आन पड़ी तेरे द्वार साईं सुन लो मेरी पुकार

मैं आन पड़ी तेरे द्वार साईं सुन लो मेरी पुकार

मैं आ पड़ी तेरे द्वार साईं, सुन लो मेरी पुकार,
मेरे दुःख सब दूर करो बाबा, मेरी झोली भरो,
मेरा सुखी बसे परिवार।
मैं आ पड़ी तेरे द्वार साईं, सुन लो मेरी पुकार।।

चमत्कार दिखा दो कोई, दुनिया की ठुकराई हूँ,
कष्ट मिटा दो मेरे बाबा, आशा लेकर आई हूँ।
रहम की एक नज़र तुम कर दो,
बाबा मुझको ऐसा वर दो,
साईं मेरे तारनहार,
मैं आ पड़ी तेरे द्वार साईं, सुन लो मेरी पुकार।।

दर-दर पे मैं भटक रही हूँ, पकड़ो मेरा हाथ बाबा,
धुल न जाऊँ इस दुनिया में, दे दो मेरा साथ बाबा।
दे दो मुझको सब्र-सबूरी,
रहे न कोई बात अधूरी,
बस मिल जाए तेरा प्यार।
मैं आ पड़ी तेरे द्वार साईं, सुन लो मेरी पुकार।।

बड़ी दूर से चलकर बाबा, द्वार तेरे मैं आई हूँ,
कर दो पूरी साईं, दिल में जो भी उम्मीदें लाई हूँ।
एक बार मेरी ओर निहारो,
जीवन मेरा आनँ सवारो,
मेरी नैया कर दो पार।
मैं आ पड़ी तेरे द्वार साईं, सुन लो मेरी पुकार।।


Sun Lo Meri Pukaar I Sai Bhajan I KUMAR SANJEEV, MAMTA MEHRA I Full HD Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Sun Lo Meri Pukaar 
Singers: Kumar Sanjeev, Mamta Mehra 
Music Director: Gagan Sidhu 
Lyricist: Tara Sidhu 
Video Director: Vijay Pahwa 
Artists: Kumar Sanjeev, Mamta Mehra 
Album: Sun Lo Meri Pukaar

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post