हे श्याम सुबह शाम जपूं तेरो नाम
हे श्याम हे श्याम,
सुबह शाम जपूं तेरो नाम,
हे श्याम हे श्याम,
सुबह शाम जपूं तेरो नाम।
जग से हार के द्वार पे आये,
मन अर्पण करने आये,
पूजा जप तप मैं नहीं जानू,
भाव भजन करने आये,
किस विधि सेवा करू मैं आपकी,
सूझे नहीं उपाय,
हे श्याम हे श्याम,
सुबह शाम जपूं तेरो नाम।
जलचर थलचर या हो नभचर,
तेरी शरण में सब का जीवन,
श्याम तुम्हारा नाम सुना तो,
सौंप दिया तुझको तन मन धन,
लाज आज़ाद की श्याम है तुमको,
पग पग तू ही बचाये,
हे श्याम हे श्याम,
सुबह शाम जपूं तेरो नाम।
Hey Shyam | Soulful Shyam Bhajan | Shagufta Hayat | हे श्याम सुबह शाम जपु तेरो नाम | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
He Shyam He Shyam,
Subah shaam japu teron naam,
He Shyam He Shyam,
Subah shaam japu teron naam.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं