माँ करुणा बरसायेगी माता भजन

माँ करुणा बरसायेगी माता भजन

(मुखड़ा)
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ की नज़र पड़ जाएगी,
तेरी दुआ रंग लाएगी,
अस्रुओं की तू भेंट चढ़ा,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी।।

(अंतरा)
इनकी दया से सृष्टि चले,
बिन मर्ज़ी पत्ता न हिले,
तू काहे घबराता है,
माँ ही भाग्यविधाता है,
बिगड़ी तेरी बनाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी।।

कण-कण नूर समाया है,
माँ का हर पल साया है,
बच्चों की तो जान है माँ,
हम सबकी पहचान है माँ,
हम पर ममता लुटाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी।।

मत घबरा माँ के रहते,
वेद-पुराण यही कहते,
रजनी सेवा-दारी कर,
चोखानी चल माँ के दर,
अपनी गोद बिठाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी।।

(पुनरावृत्ति)
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ की नज़र पड़ जाएगी,
तेरी दुआ रंग लाएगी,
अस्रुओं की तू भेंट चढ़ा,
माँ करुणा बरसाएगी,
माँ करुणा बरसाएगी।।
 

माँ करुणा बरसायेगी / Maa Karuna Barsayegi / Rajni Rajasthani / Navratri Special Mata Vaishno Bhajan

माँ वैष्णो देवी के करुणामय स्वरूप को समर्पित यह भक्तिपूर्ण गीत "माँ करुणा बरसायेगी" हर भक्त के हृदय में आस्था और विश्वास जगाता है। रजनी राजस्थानी जी की मधुर व भावपूर्ण आवाज़ में यह भजन माँ के दरबार में प्रेम और श्रद्धा की वर्षा करता है। प्रमोद चोखानी जी के गीत माँ की महिमा का वर्णन करते हैं, जबकि लवली शर्मा जी का संगीत इसे एक मनमोहक धुन प्रदान करता है।

Next Post Previous Post