सांची है प्रीत तुम्हारी सांचा तेरा दरबार
सांची है प्रीत तुम्हारी सांचा तेरा दरबार
अपनी सेवा देकर मुझको,
किया बड़ा उपकार,
बाबा, किया बड़ा उपकार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
बड़भागी ही तेरी सेवा पाते हैं,
किस्मत वाले ही तेरे गुण गाते हैं,
जाने कौन से कर्म का मुझको,
मिला है ये उपहार,
बाबा, मिला है ये उपहार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
हर ग्यारस पर दर्शन तेरा पाता हूँ,
खुशी के मारे फूला नहीं समाता हूँ,
सारी खुशियां एक तरफ हैं,
एक तरफ तेरा दीदार,
बाबा, एक तरफ दीदार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
प्रेमी, चाकर, बेटा या फिर दीवाना,
दुनिया ने मुझे तेरे नाम से ही जाना,
चरणों में तेरे नतमस्तक है,
‘सोनू’ का परिवार,
बाबा, ‘सोनू’ का परिवार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
अपनी सेवा देकर मुझको,
किया बड़ा उपकार,
बाबा, किया बड़ा उपकार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
किया बड़ा उपकार,
बाबा, किया बड़ा उपकार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
बड़भागी ही तेरी सेवा पाते हैं,
किस्मत वाले ही तेरे गुण गाते हैं,
जाने कौन से कर्म का मुझको,
मिला है ये उपहार,
बाबा, मिला है ये उपहार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
हर ग्यारस पर दर्शन तेरा पाता हूँ,
खुशी के मारे फूला नहीं समाता हूँ,
सारी खुशियां एक तरफ हैं,
एक तरफ तेरा दीदार,
बाबा, एक तरफ दीदार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
प्रेमी, चाकर, बेटा या फिर दीवाना,
दुनिया ने मुझे तेरे नाम से ही जाना,
चरणों में तेरे नतमस्तक है,
‘सोनू’ का परिवार,
बाबा, ‘सोनू’ का परिवार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
अपनी सेवा देकर मुझको,
किया बड़ा उपकार,
बाबा, किया बड़ा उपकार,
सांची है प्रीत तुम्हारी,
सांचा तेरा दरबार।।
Sacha Tera Darbar | Sheetal Pandey Ji | Aaditya Modi 'Sonu' | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
