तूने हाथ जो मेरा छोड़ा ये बेटा तेरा मर जाएगा

तूने हाथ जो मेरा छोड़ा ये बेटा तेरा मर जाएगा

तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा,
तेरे रहते गर, ओ तेरे रहते गर,
तेरे रहते गर हार गया तो,
किसको तू अपना मुंह दिखाएगा,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।।

आंखों में मेरी आंसू हैं,
और आस लगी है बस तुझसे,
हारे का तू ही सहारा है,
ये विनती है मेरी तुझसे,
मेरा हाथ तू कस के पकड़ लेना,
जब संकट मुझ पर आ जाए,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।।

मेरे दिल की एक तमन्ना है,
तेरे दर्शन एक बार पा जाऊं,
दर्शन करके मैं सांवरिया,
चरणों में सेवा पा जाऊं,
कर दो कृपा मुझ पर बाबा,
बच्चा ये अर्ज लगाता है,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।।

हर प्रेमी की ये अर्जी है,
वो सेवा तेरी पा जाए,
अपने दिल का वो हाल कहे,
और मन को हल्का कर जाए,
‘योगेश’ ने तुझसे मांगा है,
उनकी अर्जी तू सुन लेना,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।।

तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा,
तेरे रहते गर, ओ तेरे रहते गर,
तेरे रहते गर हार गया तो,
किसको तू अपना मुंह दिखाएगा,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।।


तूने हाथ जो मेरा छोड़ा || Tune Hath Jo Mera Chhoda || New Bhajan khatu Shyam Ji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post