बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ ना नैया पैर धुला करके
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा न केवट, चलेगी न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
अभी जल मंगाऊँ, चरण को धुलाऊँ,
पीऊँ जल मैं खुद, और कुटुंब को पिलाऊँ,
मेरी बात मानो, ओ राम रमैया,
कहा मैंने जो, वो निभाना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
सुना है चरण में वो जादू है भारी,
कभी एक पत्थर बना डाला नारी,
मेरा तो सहारा, यही एक नैया,
तुम्हें शंका मेरी मिटाना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
किराया न देना, नहीं मुझको लेना,
किया जैसा मैंने, वैसा तुम कर देना,
तुम ही तो हो स्वामी, जग के खिवैया,
कभी पास मुझको भी आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा न केवट, चलेगी न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा न केवट, चलेगी न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
अभी जल मंगाऊँ, चरण को धुलाऊँ,
पीऊँ जल मैं खुद, और कुटुंब को पिलाऊँ,
मेरी बात मानो, ओ राम रमैया,
कहा मैंने जो, वो निभाना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
सुना है चरण में वो जादू है भारी,
कभी एक पत्थर बना डाला नारी,
मेरा तो सहारा, यही एक नैया,
तुम्हें शंका मेरी मिटाना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
किराया न देना, नहीं मुझको लेना,
किया जैसा मैंने, वैसा तुम कर देना,
तुम ही तो हो स्वामी, जग के खिवैया,
कभी पास मुझको भी आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
चढ़ेगा न केवट, चलेगी न नैया,
पैर धुला करके आना पड़ेगा,
बिना पैर धोए चढ़ाऊँ न नैया।।
केवट प्रसंग || बिना पैर धोये चढ़ाऊँ न नैया || फिल्मी तर्ज #filmytarj ।। स्वर: संगीत पांडेय प्रयागराज
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
