ओ मेरे प्रभु दुनिया के पालनहार हो तुम

ओ मेरे प्रभु दुनिया के पालनहार हो तुम


ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु
दुनिया के पालनहार हो तुम,
दीन-दुखियों के आधार हो तुम।
ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु।

मेरा जीवन, मेरे मोहन, बिन तेरी कृपा किस काम का है,
जो तेरी कृपा से चमक रहा — ये असर तुम्हारे नाम का है।
जीवन भर साथ रहे अपना, इस जीवन की पतवार हो तुम,
दीन-दुखियों के आधार हो तुम।
ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु।

कोई ऐसा सेठ नहीं जग में जो अपना माल लुटाता फिर,
तू ऐसा सेठ मिला हमको जो झोली सबकी सदा भरे।
मैं तेरा दिया ही खाता हूँ, इस जीवन के संचार हो तुम,
दीन-दुखियों के आधार हो तुम।
ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु।

मेरे दिल के अरमानों को तुम पूरा करने वाले हो,
है नाज़ हमें तुम पर कान्हा, दुख-दर्द मिटाने वाले हो।
धीरज और धर्म तुम्हीं से है, अपने भक्तों की लाज हो तुम,
दीन-दुखियों के आधार हो तुम।
ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु।

अब एक प्रार्थना तुमसे है — भावसागर पार लगा देना,
अपनी सेवा देकर, कान्हा, मुझे चरणों से लिपटा लेना।
नंदू अज्ञानी, मूर्ख हम हैं — सद्ज्ञान के भंडार हो तुम,
दीन-दुखियों के आधार हो तुम।
ओ मेरे प्रभु, ओ मेरे प्रभु।


ओ मेरे प्रभु | O Mere Prabhu | New Shyam Bhajan by Kumar Deepak (Full HD Video)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post