भर दो झोली मेरी गणराजा लौटकर भजन
भर दो झोली मेरी गणराजा लौटकर मैं ना जाऊंगा भजन
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गौरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
सारी दुनिया से आया हूं हारा,
है गणेशा, अब तू है सहारा,
जाने क्या भूल मुझसे हुई है,
देवा, तूने मुझे है बिसारा,
आया हूं छोटी सी आस को लेकर,
शरण बिठा ले तू तो आसरा देकर,
कर दे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,
कर दे, कर दे रहम गणराजा,
तेरी महिमा सभी से निराली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,
बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,
आह निकली है तो चांद तक जाएगी,
तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,
कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,
दर से तेरे ना जाए सवाली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
अब तो सुन ले मेरी, हो गणराजा,
आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,
जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गौरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गौरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
सारी दुनिया से आया हूं हारा,
है गणेशा, अब तू है सहारा,
जाने क्या भूल मुझसे हुई है,
देवा, तूने मुझे है बिसारा,
आया हूं छोटी सी आस को लेकर,
शरण बिठा ले तू तो आसरा देकर,
कर दे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,
कर दे, कर दे रहम गणराजा,
तेरी महिमा सभी से निराली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,
बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,
आह निकली है तो चांद तक जाएगी,
तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,
कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,
दर से तेरे ना जाए सवाली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
अब तो सुन ले मेरी, हो गणराजा,
आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,
जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
मैया गौरी के लाला गजानन,
तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,
जब तलक तू बना देना बिगड़ी,
दर से तेरे ना जाए सवाली।
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,
भर दो झोली गणेशा,
भर दो झोली गणराजा,
भर दो झोली हम सब की,
भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली।।
करो तुम दया मेरे गणराज | Karo Tum Daya Mere Ganraj | Ganesh Songs | Ganesh Ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Manoj Mishraऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Lyrics : Devendra Rana
Music:Samuel Paul
Recorded & Mixing : San Digital ( Santosh Kumar )
Music Label : Wings Music
Wings Entertainment Ltd
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
