आ जाओ प्रभु आ जाओ आकर दरश दिखा जाओ
आ जाओ प्रभु आ जाओ आकर दरश दिखा जाओ
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।।
भटक-भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पर करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
समझ न आए कोई डगर,
जाऊं इधर या जाऊं उधर,
मुझको राह दिखा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
अब तो धीरज छूट गया,
मैं तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
लोग कहें तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
बिन्नू बाट उडीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिरा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।।
आकर दरश दिखा जाओ।।
भटक-भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पर करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
समझ न आए कोई डगर,
जाऊं इधर या जाऊं उधर,
मुझको राह दिखा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
अब तो धीरज छूट गया,
मैं तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
लोग कहें तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
बिन्नू बाट उडीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिरा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।।
हरी आ जाओ एक बार | Hari Aa Jao Ek Baar | Best Devotional Song 2025 | Satya Adhikari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
