आ जाओ प्रभु आ जाओ आकर दरश दिखा जाओ

आ जाओ प्रभु आ जाओ आकर दरश दिखा जाओ

आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।।

भटक-भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पर करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।

समझ न आए कोई डगर,
जाऊं इधर या जाऊं उधर,
मुझको राह दिखा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।

अब तो धीरज छूट गया,
मैं तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।

लोग कहें तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।

बिन्नू बाट उडीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिरा जाओ,
आ जाओ प्रभु आ जाओ।।

आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।।


हरी आ जाओ एक बार | Hari Aa Jao Ek Baar | Best Devotional Song 2025 | Satya Adhikari

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post