है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन

है तेरे ही भरोसे मेरी जिंदगानी भजन

है तेरे ही भरोसे,
मेरी ज़िंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
है तेरे ही भरोसे।।

कौन जानता था मुझे बाबा,
तेरी भक्ति से पहले,
दुनिया जानने लगी है बाबा,
अब नाम से तेरे,
तेरे ही नाम से अब,
मेरा गुज़ारा,
वरना कौन था इस,
जग में हमारा,
सबने ठुकराया,
शरण तेरी आया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
जो कुछ चाहा बाबा,
तुमसे है पाया,
शरण में ले लो,
अब शीश के दानी,
है तेरे ही भरोसे,
मेरी ज़िंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
है तेरे ही भरोसे।।

सारे जग से सुन के आया,
तू हारे का सहारा है,
तेरे रहते जग में कैसे,
गोपाल बेसहारा है,
दिनेश तेरे,
चरणों का चाकर,
तुझको रिझाए,
नाच के गा कर,
अर्जी मेरी इतनी बाबा,
भजन सुनाऊं,
रोज मैं आकर,
भजन सुनाऊं,
रोज मैं आकर,
बचा के रखना हरदम बाबा,
लज्जा हमारी,
है तेरे ही भरोसे,
मेरी ज़िंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
है तेरे ही भरोसे।।

है तेरे ही भरोसे,
मेरी ज़िंदगानी,
तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
है तेरे ही भरोसे।।


TERE BHAROSE MERI ZINDGANI || DINESH TAKRANI || KHATU SHAYAM BABA

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post