मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे
मैया री मैया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे
मैया री मैया, एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया, सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा,
ना कोई बाजे वाला,
मुझको तो बस आज दिला दे,
मोहन मुरली वाला,
बटन दबाते ही वह झट से,
मुरली मधुर बजा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा,
मेरे मन बस जाए,
जो मुरली की धुन सुन ले वह,
मस्ती में खो जाए,
पग में पायल छम-छम बाजे,
सबको नाच नचा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
श्याम सुंदर मुरली वाले को,
अपना आज बना लूं,
मातृदत्त यदि मिले खिलौना,
सोया भाग्य जगा लूं,
देर करो मत अब मेरी मैया,
जल्दी से दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
मैया री मैया, एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया, सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया, सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा,
ना कोई बाजे वाला,
मुझको तो बस आज दिला दे,
मोहन मुरली वाला,
बटन दबाते ही वह झट से,
मुरली मधुर बजा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा,
मेरे मन बस जाए,
जो मुरली की धुन सुन ले वह,
मस्ती में खो जाए,
पग में पायल छम-छम बाजे,
सबको नाच नचा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
श्याम सुंदर मुरली वाले को,
अपना आज बना लूं,
मातृदत्त यदि मिले खिलौना,
सोया भाग्य जगा लूं,
देर करो मत अब मेरी मैया,
जल्दी से दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
मैया री मैया, एक खिलौना,
छोटा सा दिलवा दे,
चाबी भरकर जब छोड़ूं तो,
एक ही रटन लगा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम,
सुन मैया, सुन मैया,
मुझे एक खिलौना दिलवा दे,
बोले श्याम श्याम श्याम,
बोले श्याम श्याम श्याम।।
मईया री मईया एक खिलौना छोटा सा दिलवा दे | Beautiful Shyam Bhajan | by Rahul Sharma | Audio
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
