मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है

मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है


मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है Main Haar Gaya Jag Se Bhaja


मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,
दुनिया से सुना है,
तू हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।

मैं रात अमावस की,
तुम सुख का सवेरा हो,
तेरे बिन सुनता नहीं,
कोई दुःख मेरा हो,
कोई दुःख मेरा हो,
तू सुनता है सबकी,
मुझसे क्यों किनारा है,
दुनिया से सुना है,
तू हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।

ये कैसा बंधन है,
ये कैसा नाता है,
हर पल तू यादों में,
आता और जाता है,
आता और जाता है,
तेरी सांवरी सूरत को,
अब मन में उतारा है,
दुनिया से सुना है,
तू हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।

दुनिया की खा ठोकर,
दर तेरे आया हूं,
सर पर अब हाथ धरो,
मैं बहुत सताया हूं,
मैं बहुत सताया हूं,
प्रवीण का तेरे बिन,
पल भर ना गुजारा है,
सनी का तेरे बिन,
पल भर ना गुजारा है,
दुनिया से सुना है,
तू हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।


मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है | Mai Haar Gaya Jag Se | Surpreet Sunny | Bageshwar Dham Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Main Haar Gaya Jag Se,
Ab Tumko Pukaara Hai,
Duniya Se Suna Hai,
Tu Haare Ka Sahaara Hai,
Haare Ka Sahaara Hai,
Main Haar Gaya Jag Se,
Ab Tumko Pukaara Hai.
 
Song: Main Haar Gaya Jag Se
Singer: Surpreet Sunny
Music: Vasu Studio , Kaithal
Lyricist: Parveen Dhiman
Category: Hindi Devotional Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post