श्याम एक बस तेरी याद आने के बाद

श्याम एक बस तेरी याद आने के बाद

आजकल याद कुछ,
और रहता नहीं,
श्याम एक बस तेरी,
याद आने के बाद,
याद आने से पहले,
चले आओ तुम,
और फिर जाओ तुम,
जान जाने के बाद।।

सूनी कुंज की गलियां,
बुलाए तुझे,
कौन सा कर जतन,
हम मनाएं तुझे,
कैसे पाऊं तुझे,
तू बता दे मुझे,
चैन आएगा अब,
तेरे आने के बाद,
आजकल याद कुछ,
और रहता नहीं,
श्याम इक बस तेरी,
याद आने के बाद।।

राह तकते ये अखियां,
हैं पथरा गई,
सारे कहते मेरी मति,
है चकरा गई,
कोई धुन ही सुना,
बंसी फिर बजा,
राह सूझे नहीं,
याद आने के बाद,
आजकल याद कुछ,
और रहता नहीं,
श्याम इक बस तेरी,
याद आने के बाद।।

ये विरह मोहना,
अब सहा जाए ना,
जल बिना मीन-सा,
अब रहा जाए ना,
औषधि ना कोई,
श्याम इस दर्द की,
आओगे क्या मेरी,
मौत आने के बाद,
आजकल याद कुछ,
और रहता नहीं,
श्याम इक बस तेरी,
याद आने के बाद।।

आजकल याद कुछ,
और रहता नहीं,
श्याम एक बस तेरी,
याद आने के बाद,
याद आने से पहले,
चले आओ तुम,
और फिर जाओ तुम,
जान जाने के बाद।।


श्याम तेरी याद | Krishna Bhajan 2023 | Latest Krishna Bhajan | Singer Desh Deepak

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post