ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी जग से हारा है भजन

ऐ मेरे श्याम तेरा प्रेमी जग से हारा है भजन


ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है,
सुना है हारे का
बन जाता तू सहारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।

भटक-भटक के मैं
इस जग से थक गया बाबा,
कदम-कदम पे मुझे
ठोकरों ने मारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।

किसी ने देके पता
तेरा, मुझको भेजा है,
बताया सबने – बड़ा
सच्चा तेरा द्वारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।

हर एक चेहरे पे है
मुस्कान यहाँ देखा है,
तुम्हारे खाटू का
बाबा, अजब नज़ारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।

ना तोड़ना मेरी
उम्मीदें, मेरे श्याम धणी,
ये अपना जीवन
‘कुंदन’ ने तुझपे वारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।

ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है,
सुना है हारे का
बन जाता तू सहारा है।
ऐ मेरे श्याम, तेरा प्रेमी
जग से हारा है।।


श्याम तेरा प्रेमी जग से हारा है | Shyam Bhajan 2021 by Mukesh Bagda | Shyam Tera Premi Jag Se Haara

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post