बंदे तज दे नादानी अब क्यों तू पाप कमाए, तोड़ के उस भगवान से नाता, जग से प्रीत निभाए।।
गर्भ में रहकर माता के किया प्रभु से वादा, बाहर आकर भूल गया, क्यों बदला तेरा इरादा,
छोड़ झमेले इस दुनिया के, क्यों तू जान फंसाए, बंदे तज दे नादानी अब क्यों तू पाप कमाए।।
लख 84 मंजिल तय कर तू जहां में आया, काम, क्रोध और मोह-माया में क्यों तू है भरमाया, अहंकार को छोड़ दे प्यारे, तुझको यह भटकाए, बंदे तज दे नादानी अब क्यों तू पाप कमाए।।
भक्ति से मुक्ति मिलती है, ज्ञान गुरु से आता,
Chetawani Bhajan
नेकी और बुराई के बदले संग कुछ भी ना जाता, अंत समय यह काया माटी, माटी में मिल जाए, बंदे तज दे नादानी अब क्यों तू पाप कमाए।।
कर्म करो भाई जग में अच्छे, एक दिन सबको जाना, पूछेगा भगवान जो हमसे, वहां चले ना बहाना, कर ले बंदे प्रभु का सुमिरन, भारत यह समझाए, बंदे तज दे नादानी अब क्यों तू पाप कमाए।।
तू क्यों पाप कमाए | रुला देने वाले चेतावनी भजन | निर्गुण भजन | Hindi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
भगवान हर जीव की रक्षा करने वाले हैं। गर्भ में उन्होंने हमारी रक्षा का वचन दिया था। संसार में आकर हम उनके वचनों को भूल जाते हैं। भगवान हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनकी भक्ति से ही मुक्ति प्राप्त होती है। संसार के मोह-माया को छोड़कर प्रभु का सुमिरन करना ही सच्चा सुख है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।