मैं तो भूल गई भगवान नाम तेरा
मैं तो भूल गई भगवान
नाम तेरा भूल गई
मुझे नहीं रहा कुछ याद
नाम तेरा भूल गयी।
नाम जपना बैठी पड़ोसन घर आ गई
मुढा भी डाला मैंने कुर्सी विछाई
मैं करने लग गई बात
नाम तेरा भूल गयी।
रोटी सब्जी खाई मैंने दूध भी पिया
खटिया बिछाई मैंने बिस्तर लगाया
मुझे पडते ही आ गई नींद नाम
नाम तेरा भूल गयी।
यम के दूत मुझे लेने को आए
थरथर कहां पर मेरा दिल घबराए
मैं तो छुप गई खटिया के नीचे
नाम तेरा भूल गयी।
धर्मराज ने लेखा मांगा
लेखा मांगा हुक्म सुनाया
इसे पकड़ के लाओ खींच
नाम तेरा भूल गयी।
धर्मराज के पेसी लागी
पीसी लागी तारीख लागी
फिर मांगा मेरा हिसाब
नाम तेरा भूल गयी।
क्या खाया बुढ़िया क्या कुछ कमाया
तूने क्या करा पुण्य दान
नाम तेरा भूल गयी।
थोड़ा खाया मैंने ज्यादा कमाया
कुछ ना किया पुण्य दान
नाम तेरा भूल गयी।
झूठ प्रभु मैंने कुछ नहीं बोला
सांची करी सारी बात
नाम तेरा भूल गयी।
सास ननंद मैंने कभी ना सताई
रखा देवर बालक समान
नाम तेरा भूल गयी।
बहू को कभी बोल नहीं बोले
रखी अपनी बेटी समान
नाम तेरा भूल गई।
गैर मर्द की तरफ ना देखो
समझा अपना पति भगवान
नाम तेरा भूल गई।
मैं तो भूल गई भगवान नाम तेराMEIN TOH BHUL GAYI BHAGWAN NAAM TERA BHUL GAYI
Title - Mai To Bhool Gayi Ho Bhagwan Mala Bhool Gayi
Artist - Neelkamal
Singer - Rekha Garg
Music - Rinku Gujral
Lyrics & Composer - Traditional
Editing - KV Sain
Label - Fine Digital Video
Copyright - Fine Digital Media
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं