जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो

जाने अभी ना दूंगा मेहमान तुम मेरे हो

जाने अभी ना दूंगा,
मेहमान तुम मेरे हो,
मेहमान तुम मेरे हो,
सेवक हूं मैं तुम्हारा,
भगवान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूंगा।।

जीवन में हर कदम पर,
देखूं तेरा नज़ारा,
चरणों की धूल तेरी,
तू मेरा प्राण प्यारा,
नखरे तेरे सहूंगा,
दिलओजान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूंगा।।

जिगरी के लिए ही तो,
जलता है दिल किसी का,
जिगरी बगैर जलसा,
सारे जहां का फीका,
दिलएहाल तो कहूंगा,
जजमान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूंगा।।

शिव श्याम बहादुर को,
दरबार का सहारा,
किस्मत की लकीरों को,
दाता ने है संवारा,
दर पर पड़ा रहूंगा,
वरदान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूंगा।।

जाने अभी ना दूंगा,
मेहमान तुम मेरे हो,
मेहमान तुम मेरे हो,
सेवक हूं मैं तुम्हारा,
भगवान तुम मेरे हो,
भगवान तुम मेरे हो,
जाने अभी ना दूंगा।।


Jaane Abhi Na Dunga || Rahul Sanwara || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post