जीवन में जो चाहो सुख पाना भजन

जीवन में जो चाहो सुख पाना भजन

 
जीवन में जो चाहो सुख पाना भजन Jivan Me Jo Chaho Sukh

जीवन में जो चाहो सुख पाना,
हरि नाम कभी न बिसराना,
दिव्य ज्योति मन में जलाना,
हरि नाम कभी न बिसराना।।

जलाई विधाता ने जीवन की ज्योति,
ये नर तन समझ लेना अनमोल मोती,
जो नेकी बदी तू यहाँ पर कमाता,
वहाँ उसकी पल पल है निगरानी होती,
वहाँ उसकी पल पल है निगरानी होती,
लेखा जोखा होगा चुकाना,
हरि नाम कभी न बिसराना।।

बनी आज है कल बनी न रहेगी,
छनी आज है कल छनी न रहेगी,
सदा रात में चांदनी न रहेगी,
ये दौलत की चादर तनी न रहेगी,
ये दौलत की चादर तनी न रहेगी,
खाली हाथ होगा तुम्हें जाना,
हरि नाम कभी न बिसराना।।

जीवन में जो चाहो सुख पाना,
हरि नाम कभी न बिसराना,
दिव्य ज्योति मन में जलाना,
हरि कथा कभी न बिसराना।।


जीवन में जो चाहो सुख पाना Pujya Shri Avdhesh Ji Maharaj


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Jeevan Mein Jo Chaho Sukh Paana,
Hari Naam Kabhi Na Bisrana,
Divya Jyoti Man Mein Jalaana,
Hari Naam Kabhi Na Bisrana।।

पूज्य महाराज श्री की सभी कथाओं का लाईव और रिकार्डिंग देखने के लिये महाराज श्री के इस आफिसियल यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब करें

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post