तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन
कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
प्रेम का धागा तुम संग बांधा,
तुमने साथ निभाया है,
आकर मुझको गले लगाया,
जब भी मन घबराया है,
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
आज अगर मैं खुश हूं कान्हा,
यह एहसान तुम्हारा है,
पकड़ा हुआ है हाथ ये मेरा,
इसमें प्यार तुम्हारा है,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
तू ही नैया, तू ही मांझी,
तू पतवार, किनारा है,
तूफां हो या हो आंधी,
आके तुमने संभाला है,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
बांह पकड़ कर रखना कान्हा,
दूर नहीं खुद से करना,
अपने ही चरणों में रखना ‘दिलीप’ को,
अर्ज यही तुमसे करना,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
प्रेम का धागा तुम संग बांधा,
तुमने साथ निभाया है,
आकर मुझको गले लगाया,
जब भी मन घबराया है,
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
आज अगर मैं खुश हूं कान्हा,
यह एहसान तुम्हारा है,
पकड़ा हुआ है हाथ ये मेरा,
इसमें प्यार तुम्हारा है,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
तू ही नैया, तू ही मांझी,
तू पतवार, किनारा है,
तूफां हो या हो आंधी,
आके तुमने संभाला है,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
बांह पकड़ कर रखना कान्हा,
दूर नहीं खुद से करना,
अपने ही चरणों में रखना ‘दिलीप’ को,
अर्ज यही तुमसे करना,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूं,
तेरा हूं, मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा, कान्हा, कान्हा, कान्हा।।
TERA HOON TERA HI RAHUNGA || ABHIJET SAXENA || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
