क्यों करते हो तेरा मेरा कोई ना साथ में जाएगा

क्यों करते हो तेरा मेरा कोई ना साथ में जाएगा

क्यों करते हो तेरा~मेरा,
कोई ना साथ में जाएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।

पुण्य की गगरी खाली तेरी,
पापों की गठरी भर ली,
छोड़ के राम नाम को तूने,
रुपयों की माला जप ली,
कर्म की लाठी होगी हाथ में,
सब कुछ यहीं रह जाएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।

मानव जीवन मिला तुझे,
व्यर्थ में इसको गंवाता है,
मोहमाया के जंगल में तू,
क्यों इतना भटकाता है,
अब भी वक्त संभल जा भैया,
बाद में तू पछताएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।

भाई बंधु कुटुंब कबीला,
सब में उलझे रहते हो,
राम नाम आधार जीवन का,
उससे दूर ही रहते हो,
साथ ना देगी जब काया,
कोई ना हाथ बढ़ाएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।

प्राण निकलने से पहले,
अपने हिसाब लगाएंगे,
मिलने अर्चू कोई ना आता,
हिस्सा नाम कराएंगे,
अपना ही लूटेगा तुझको,
अपना आग लगाएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।

क्यों करते हो तेरा~मेरा,
कोई ना साथ में जाएगा,
राम नाम भज ले रे बंदे,
अंत समय संग जाएगा।।


क्यों करते हो तेरा मेरा | Kyun Karte Ho Tera Mera | Upasana Mehta Bhajan | Satsangi Bhajan |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post