जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन
जैसा भी हूँ मैं सांवरे निभाना पड़ेगा भजन
जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
थक हार के संसार से,
आया हूँ द्वार पे,
सरकार अपनी गोद में,
बिठाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
सब जान के अंजान,
बन रहे हैं किसलिए,
मरहम हमारे ज़ख्मों पे,
लगाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
माधव, भटक रही है,
ज़िंदगी की नाव रे,
सही रास्ते पे आपको ही,
लाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
थक हार के संसार से,
आया हूँ द्वार पे,
सरकार अपनी गोद में,
बिठाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
सब जान के अंजान,
बन रहे हैं किसलिए,
मरहम हमारे ज़ख्मों पे,
लगाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
माधव, भटक रही है,
ज़िंदगी की नाव रे,
सही रास्ते पे आपको ही,
लाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
जैसा भी हूँ मैं सांवरे,
निभाना पड़ेगा,
आया हूँ दर पे, मुझको भी,
अपनाना पड़ेगा।।
Jaisa Bhi Hu Mai Sanware Nibhana Padega || Pratima Singh || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
