बाबा मेरी बेटी को बस ऐसा परिवार मिले
बाबा मेरी बेटी को बस ऐसा परिवार मिले
बाबा, मेरी बेटी को,
बस ऐसा परिवार मिले,
जहाँ तेरा कीर्तन हो,
और जहाँ तेरी ज्योत जले।।
बड़े नाज़ों से पाला है,
कलेजे के टुकड़े को,
कैसे नज़रों से दूर करूं,
इस चांद जैसे मुखड़े को,
आंसू आंखों में न आए कभी,
इसे ऐसा घर~बार मिले।।
बाबुल भी तू ही है,
और मां भी तू ही है,
चुनरी उढ़ाना इसे,
अब भाई भी तू ही है,
सिर पे हाथ रहे तेरा,
बस ऐसा उपहार मिले।।
मैं दुनिया में रहूं न रहूं,
यह रिश्ता निभा देना,
कमी मेरी कभी इसको,
केशव, आने नहीं देना,
याद आए कभी न मेरी,
बाबा, ऐसा तेरा प्यार मिले।।
बाबा, मेरी बेटी को,
बस ऐसा परिवार मिले,
जहाँ तेरा कीर्तन हो,
और जहाँ तेरी ज्योत जले।।
बस ऐसा परिवार मिले,
जहाँ तेरा कीर्तन हो,
और जहाँ तेरी ज्योत जले।।
बड़े नाज़ों से पाला है,
कलेजे के टुकड़े को,
कैसे नज़रों से दूर करूं,
इस चांद जैसे मुखड़े को,
आंसू आंखों में न आए कभी,
इसे ऐसा घर~बार मिले।।
बाबुल भी तू ही है,
और मां भी तू ही है,
चुनरी उढ़ाना इसे,
अब भाई भी तू ही है,
सिर पे हाथ रहे तेरा,
बस ऐसा उपहार मिले।।
मैं दुनिया में रहूं न रहूं,
यह रिश्ता निभा देना,
कमी मेरी कभी इसको,
केशव, आने नहीं देना,
याद आए कभी न मेरी,
बाबा, ऐसा तेरा प्यार मिले।।
बाबा, मेरी बेटी को,
बस ऐसा परिवार मिले,
जहाँ तेरा कीर्तन हो,
और जहाँ तेरी ज्योत जले।।
बहुत ही दर्द भरा भजन रुला देगा आपको 2023 |बाबा मेरी बेटी को ऐसा परिवार मिले | Anita T & Sunil Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
