तू ये विश्वास जगा कन्हैया तेरे साथ भजन

तू ये विश्वास जगा कन्हैया तेरे साथ खड़ा भजन


श्याम के रहते श्याम के प्रेमी,
होते नहीं निराश,
श्याम का प्रेमी बनना प्यारे,
खुद में ही है खास,
जीवन की नैया को कर दे,
तू तो श्याम भरोसे,
हम जैसे हारे हुओं को,
यही पाले पोसे,
तू यह विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा।

दुनिया झूठी रिश्ते झूठे,
झूठी मोह माया,
झूठे अपने झूठे सपने,
झूठी यह काया,
दुनिया सारी एक भ्रम है,
तू बस श्याम का हो जा,
छोड़ के सारी चिंता प्यारे,
श्याम की गोद में सो जा,
तू यह विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा।

तू है पतंग बाबा के हाथों,
डोर तेरी प्यारे,
तो फिर क्यों कटने के डर से,
हिम्मत तू हारे,
वही उड़ाने देगा तुझको,
धूप हो या बरसातें,
श्याम के प्रेमी को ये मौसम,
भी नहीं आज़माते,
तू यह विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा।

जब कोई माँ अपने बच्चे,
को उछालेगी,
पता है यह बच्चे को भी कि,
माँ संभालेगी,
गोलू क्यों डरता है जब,
बाबा ने तुझे उछाला,
अंकिता बेटी है उसकी,
बाबुल खाटू वाला,
तू यह विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा।

श्याम के रहते श्याम के प्रेमी,
होते नहीं निराश,
श्याम का प्रेमी बनना प्यारे,
खुद में ही है खास,
जीवन की नैया को कर दे,
तू तो श्याम भरोसे,
हम जैसे हारे हुओं को,
यही पाले पोसे,
तू यह विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा।



कन्हैया तेरे साथ खड़ा ~ अंकिता शर्मा New ShyamBhajan | Kanhaiya Tere Sath Khada #topshyambhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer : Ankita Sharma
Music : Soundchef the Barbarika
Lyrics : Nitesh Sharma "GOLU " | Ankita Sharma 
Video : Sooraj Gloon
Studio : C7th Studios 
Mixing & Mastering : Pritam Chowdhury
Channel Partner : Ardaas Bhakti
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post