ना फूलों का हार ना आरती का थार

ना फूलों का हार ना आरती का थार

ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

मैं जानता नहीं हूं,
पूजा है कैसे होती,
स्वीकार करना स्वामी,
श्रद्धा के निर्मल मोती।
तू विधाता, तू ही दाता,
तुझे मैं क्या दूं करतार,
ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

तेरा नाम सच्चा सौदा,
तेरा ध्यान सुख की धारा,
तेरी वंदना के आगे,
फीका लागे जग सारा।
तेरी साधना, आराधना,
जीवन का है श्रृंगार,
ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

तेरा दिल दया का सागर,
एक बूंद का मैं प्यासा,
तू ही समझ सकता है,
हर दिल की मुख भाषा।
इस मन की निर्धन की,
सुन लेना करुण पुकार,
ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

नाचे सदा अधरों पे,
मुस्कान तेरे वर से,
विश्वास का ये धागा,
बांधा है तेरे दर से।
ना ये टूटे, ना ये छूटे,
अब गजेसिंह से द्वार,
ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

ना फूलों का हार,
ना आरती का थाल,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।


Vandan Khatu Shyam Latest Bhajan | Aman Saraf Shyam Bhajans | Bhakti Ganga

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post