प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन
प्रेमी बनकर आओ मुलाकात करेगा भजन
प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेम का रसिया है मेरा बाबा,
प्रेमी को पास बिठाता है,
प्रेम की बातें जो करता है,
उस पर ये लुट जाता है,
प्रेमी को ये हर कीर्तन में,
याद करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
श्याम का प्रेमी बनकर देखो,
ये वश में हो जाता है,
प्रेमी से नज़रें ज्यों ही मिलती,
श्याम भी खुश हो जाता है,
उसके सिर पे श्याम दया का,
हाथ रखेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेम की भाषा श्याम से बढ़कर,
कौन जहां में जानेगा,
लाखों की हो भीड़, मगर ये
प्रेमी को पहचानेंगेगा,
प्रेम की बातें बस प्रेमी के,
साथ करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
श्याम प्रभु पे हर प्रेमी को,
होता बड़ा ही नाज़ है,
कौन दीवाना है यहां किसका,
ये पहेली राज है,
हर प्रेमी पर फूलों की,
बरसात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेम का रसिया है मेरा बाबा,
प्रेमी को पास बिठाता है,
प्रेम की बातें जो करता है,
उस पर ये लुट जाता है,
प्रेमी को ये हर कीर्तन में,
याद करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
श्याम का प्रेमी बनकर देखो,
ये वश में हो जाता है,
प्रेमी से नज़रें ज्यों ही मिलती,
श्याम भी खुश हो जाता है,
उसके सिर पे श्याम दया का,
हाथ रखेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेम की भाषा श्याम से बढ़कर,
कौन जहां में जानेगा,
लाखों की हो भीड़, मगर ये
प्रेमी को पहचानेंगेगा,
प्रेम की बातें बस प्रेमी के,
साथ करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
श्याम प्रभु पे हर प्रेमी को,
होता बड़ा ही नाज़ है,
कौन दीवाना है यहां किसका,
ये पहेली राज है,
हर प्रेमी पर फूलों की,
बरसात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
प्रेमी बनकर आओ,
मुलाकात करेगा,
नैन से नैन मिलाओ,
बाबा बात करेगा।।
नैन से नैन मिलाओ बाबा बात करेगा प्रेमी बन कर आओ मुलाकात करेगा || Sanjay Parik new bhajan /bhiwani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
