जो मिला दर से तेरे ही है मिला श्याम तेरा शुक्रिया है
जो मिला दर से तेरे ही है मिला श्याम तेरा शुक्रिया है
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखों से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
मेरी औकात ना देखी,
दिया औकात से ज़्यादा,
मेरी सांसों की गिनती से,
तेरे एहसान हैं ज़्यादा,
सिर पे उपकारों की गठरी धर दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
अगर खुशियाँ हैं जीवन में,
ये तेरी है मेहरबानी,
दुःख ही दुःख पाया है मैंने,
करी जब जब है मनमानी,
कर कृपा, पापों पे पर्दा है किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
मेरा साया प्रभु बनके,
तुम्हें मेरे साथ चलना है,
बड़ा कमजोर हूँ, सुन लो,
मुझे बाहों में जकड़ना है,
ज़ख्मों पे तूने ही बस मरहम दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
है वादा तुमसे मेरा ये,
रहूं किस हाल में भी मैं,
तेरा बनकर जिया अब तक,
तेरा बनकर जियूंगा अब,
‘शानू’ ने जीवन तुझे अर्पण किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखों से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखों से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
मेरी औकात ना देखी,
दिया औकात से ज़्यादा,
मेरी सांसों की गिनती से,
तेरे एहसान हैं ज़्यादा,
सिर पे उपकारों की गठरी धर दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
अगर खुशियाँ हैं जीवन में,
ये तेरी है मेहरबानी,
दुःख ही दुःख पाया है मैंने,
करी जब जब है मनमानी,
कर कृपा, पापों पे पर्दा है किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
मेरा साया प्रभु बनके,
तुम्हें मेरे साथ चलना है,
बड़ा कमजोर हूँ, सुन लो,
मुझे बाहों में जकड़ना है,
ज़ख्मों पे तूने ही बस मरहम दिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
है वादा तुमसे मेरा ये,
रहूं किस हाल में भी मैं,
तेरा बनकर जिया अब तक,
तेरा बनकर जियूंगा अब,
‘शानू’ ने जीवन तुझे अर्पण किया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
बिन कहे आंखों से दिल की पढ़ लिया,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया,
जो मिला दर से तेरे ही है मिला,
श्याम तेरा शुक्रिया है शुक्रिया।।
Shyam Tera Shukriya l श्याम तेरा शुक्रिया l Kumar Shanu | Latest Shyam Bhajan l Sci Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
