हम दोनों को वो मिल जाये जिसको जो दरकार

हम दोनों को वो मिल जाये जिसको जो दरकार

तोसे यूँ मंदिर न छूटे, मोसे ये घरबार,
हम दोनों को वो मिल जाए जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाए तो घर मंदिर बन जाए।

मंदिर तुम्हारा बाबा, घर है हमारा,
बदले न मंदिर घर में नियम है तुम्हारा,
पल दो पल दर्शन का बाबा है हमको अधिकार,
अगर तू घर आ जाए।

मंदिर पे तेरे बाबा हक़ न हमारा, 
मगर मेरे घर पे बाबा हक़ है तुम्हारा,
वाह मिले छतर शृंगशान, यहाँ मिले परिवार,
हम दोनों को वो मिल जाए जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाए।

छतर सिंगासन बाबा नहीं किसी काम के,
दुनिया में डंके बजते साईं के नाम के,
बिन छतर सिंगासन के भी रहो गए तुम सरकार,
हम दोनों को वो मिल जाए जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाए।

फर्क क्या पड़ेगा तुम्हें इधर और उधर में,
जो बात मंदिर में है वही बात घर में,
यहाँ तुम्हारे चरण पड़ेंगे, वही लगे दरबार,
हम दोनों को वो मिल जाए जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाए।

घर को जो घर समझो तो बेटा बना लो,
घर को जो मंदिर समझो नौकर बना लो,
बनवारी बस सेवा चाहिए, चाहिए तेरा प्यार,
हम दोनों को वो मिल जाए जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाए।


जब कभी भी मन न लगे तो यह साई बाबा का भजन जरूर सुने ले मन शांत हो जाएगा : ॐ साई राम.... sai .2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

#Song Name : Agar Tu Ghar Aa Jaye To Ghar Mandir Ban Jaye
#Singer : Ganesh Chaurasia (9007000171, 7008707773)
#Music : Rajiv Mona
#Lyrics:- Jai Shankar Chaudhary (Banwari)
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post