लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है

लाज रखो मेरी मेरे साईं बाबा दर पे तुम्हारे आये है

नज़रे करम हो जाए तुम्हारी,
आस ये दिल में लाए हैं।
लाज रखो मेरी, मेरे साईं बाबा, दर पे तुम्हारे आए हैं।।

लोग तुम्हारे दर आकर सब झोली भर ले जाते हैं,
दुखियारे सब आकर अपने सोए भाग जगाते हैं,
रुतबा आला साईं तुम्हारा, ये दरबार निराला है,
मुश्किल में लोगों की तुमने हल पल में कर डाला है।
लाज रखो मेरी, मेरे साईं बाबा, दर पे तुम्हारे आए हैं।।

सबकी सुनते हो साईं, आशा करते हो पूरी,
किसी की चाहत कभी नहीं साईं रखते अधूरी,
तुमसे प्यार ज़माना करता, तुम हो सबके प्यारे,
ज़िक्र तुम्हारा सब के लवों पे, साईं जी तुम्हारे।
लाज रखो मेरी, मेरे साईं बाबा, दर पे तुम्हारे आए हैं।।

दीवाने तुम्हारे नाम की जपते हैं सब माला,
हर सपना साईं तुमने सबका पूरा कर डाला,
शिरडी में तुम्हारी रौनक है साईं हर लम्हा,
तुमसे लगन लगा ली जिसने, ख़ुशी मिले हर लम्हा।
लाज रखो मेरी, मेरे साईं बाबा, दर पे तुम्हारे आए हैं।।


LAAJ RAKHO MERI SAI #NEW SAI BABA SONG #RANJEET RAJA #DEVOTIONAL SONG #JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song Name: LAAJ RAKHO MERI SAI
Singer - Ranjeet Raja {9811287139}
Lyrics - Shahid Khan
Music - Kushaggr Sharma

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post