मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है, भक्तों में ये भक्त बड़े हैं, भक्तों में ये भक्त बड़े, माँ अंजनी का ये लाला है, मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है।
जब लक्ष्मण को शक्ति लगी,
तब हनुमत आगे आए, तब हनुमत आगे आए। माँ सीता का हरण हुआ, तब माँ का पता लगाए, तब माँ का पता लगाए। श्री राम प्रभु के हर संकट को, हनुमत ने ही टाला है। मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है।
संकटमोचन कहलाते, ये बालाजी हैं निराले, भक्तों, बालाजी हैं निराले। भक्तों के हर संकट हरते,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
काल को पल में टालें, भक्तों, काल को पल में टालें। श्री राम प्रभु का नाम जो जपते, राम में ही ये समाए हैं। मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है।
सुन लो भक्तों बात मेरी, तुम राम-राम जप लेना, तुम राम-राम जप लेना। खुश होंगे बालाजी इनसे, बात मेरी सुन लेना, भक्तों, बात मेरी सुन लेना। इन्हें राम का नाम है प्यारा,
राम नाम के दीवाने हैं। मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है।
मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है, भक्तों में ये भक्त बड़े हैं, भक्तों में ये भक्त बड़े, माँ अंजनी का ये लाला है, मेरा बजरंगबाला प्यारा है, श्री राम का ये तो दुलारा है।
Jab Duniya Tujhe Sataye By Anil Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।