भोले ना घुटती तेरी भाँग ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै भजन
रे घणे गजब का मौसम हो रहा, भांग पीला दे नै,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
मेरी नरम नरम ये कलाई, भोले कुछ तो दया कर ले
रे सामण सामण नहीं डटा जा, जी करड़ा कर ले,
आछा ना घणा नशा, भोळे तू मन समझा ले ने,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
रोज की आदत सै, बहाना क्यों ले रहा सामण का,
जाण गया तेरा आज जी कर रहा सै नाटण का,
तन्ने सेवा करण की कही थी याद तू कर ले बातां ने,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
रे टप टप बूंद पड़े, गौरा झूमण ने जी कर रहा सै,
छाले पड़गे मेरे हाथां में, बस तन्ने कही सर रहा सै,
भाँग धोटने की भोले, तू मशीन मँगा ले ने,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
ना घुटती तेरी भाँग, ये दोन्यूँ हाथ जुड़ा ले नै,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भोले न घुटती तेरी भांग | #Hansraj Railhan Bol Bam Bhajan Bhole Na Ghutati Teri Bhang | Shiv Bhajan
Singer - Hansraj Railhan, Karishma, Minakshi
Artist - Shivam {9720819389} & Shiva Agnihotri
Music - Aman Sonotek
Label - Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं