तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा गुरुदेव भजन
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा गुरुदेव भजन
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
तुम्हारे चरणों की धूल पाकर,
भाग्य हमारे यूं ही जागे,
उसी की महिमा के गीत गाकर,
हमारी बगिया महक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
हमारी रग रग में तुम बसे हो,
तुम्हारे दर्शन की हमको चाहत,
हे राम मेरे, हे मेरे गुरुवर,
दरश को आंखें तरस रही हैं,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
तुम्हारे चरणों की धूल पाकर,
भाग्य हमारे यूं ही जागे,
उसी की महिमा के गीत गाकर,
हमारी बगिया महक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
हमारी रग रग में तुम बसे हो,
तुम्हारे दर्शन की हमको चाहत,
हे राम मेरे, हे मेरे गुरुवर,
दरश को आंखें तरस रही हैं,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
तुम्हारी रहमत से मेरे गुरुवर,
सभी की किस्मत चमक रही है,
तुम्हारी करुणा की प्रेम वर्षा,
सभी जनों पे बरस रही है।।
Tumhari Karoona Ki Pream Varsha|मां मंदाकिनी तट पर दिव्य भजन|Pt. Pawan Tiwari| 9109675965
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
