तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा भजन
चाहे अपना लो चाहे तुम भुलाओ,
तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा,
रखो हाथ सर पे या हाथ तुम छुड़ाओ,
तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा।
तू हमसे खफा है ये खबर आ रही है,
तेरी बेरुखी हमको नजर आ रही है,
भले लाख मुझसे तुम नजर ये चुराओ,
तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा।
विश्वास मेरा ये परखोगे कब तक,
ना टूटेगा बाबा ये सांसें हैं जब तक,
आजमाओ कितना भी कितना भी सताओ,
तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा।
तू हमको भी चाहे अपना ना माने,
तेरे नाम से ही पर जग हमको जाने,
सोनू से रिश्ता ये भले तोड़ जाओ,
तुम्हारा हूं बाबा तुम्हारा रहूंगा।
यह भजन हमारे दिल के भावों को व्यक्त करता है। इसमें हम अपनी अटूट श्रद्धा और समर्पण को दर्शाते हुए बाबा श्याम से कहते हैं कि चाहे वो अपनाएं या ठुकराएं, हम सदा उनके ही रहेगें। यह भजन अटल विश्वास और प्रेम का प्रतीक है जो हम अपने आराध्य के प्रति रखते हैं। बाबा की बेरुखी या किसी भी परीक्षा का सामना करते हुए भी हमारा विश्वास अडिग और अमिट रहता है। यह भजन सुनने और गाने से मन को अपार शांति और बाबा के प्रति और भी गहरा जुड़ाव महसूस होता है।
तुम्हारा हूँ बाबा तुम्हारा रहूंगा | Tumhara Hoon Baba Tumhara Rahunga | Ajay Sharma | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Tumhara Hoon Baba Tumhara Rahunga
Singer: Ajay Sharma ( Rohad Dham)
Music: Dipankar Saha
Lyricist: Sonu Ji
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|