मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार

मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार भजन


मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार,
मरी अर्जी सुन लो जी हे महाकाल सरकार,
मेरा पल्ला पकड़ के रखना हे जग के पालनहार,
मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार।

तेरे संग शाम मेरी तेरे संग सवेरा है,
तेरे संग उजाला है बिन तेरे अंधेरा है,
है सब कुछ बाबा तेरा तू जीवन का आधार,
मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार।

दर्द के समंदर का तू ही किनारा है,
टूट के जो बिखरुं तो तू ही सहारा है,
ये जीवन तुझपे वारा मैंने तो बारम्बार,
मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार।

जो भी तेरी नगरी आया वो तो तेरा बन आया,
वो ना कभी हारेगा अब साथ तेरा ऐसा पाया,
ये जीवन उसका खारा जिसे मिला ना तेरा प्यार,
मेरी विनती सुन लो जी हे महाकाल सरकार।


Meri Vinti Sunlo Mahakal Sarkar | Mahakal Bhajan | मेरी विनती सुनलो महाकाल सरकार | Suren Namdev

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song: Meri Vinti Sunlo Mahakal Sarkar
Singer: Suren Namdev
Lyricist: Monu Sharma
Music: Divyansh Anurag
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post