साई रहम नज़र करना रहम नज़र करना

साई रहम नज़र करना रहम नज़र करना

मिलती रहे तेरी रहमतें,
तेरा प्यार मुझे,
हर तरफ होता रहे तेरा दीदार मुझे,
रहम नज़र करना।।

ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
ऐसी निगाहें,
जहाँ भी जिधर मैं देखूँ,
नज़र तू ही आए,
जहाँ भी जिधर मैं देखूँ,
नज़र तू ही आए,
है परवाह नहीं ये सारी,
दुनिया क्या चाहे,
मैं करता रहूँ वही जो,
मेरा साईं चाहे,
मैं करता रहूँ वही जो,
मेरा साईं चाहे,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना।।

कभी मैं तुझे माँ के आँचल में देखूँ,
कभी मैं तुझे पिता के साए में देखूँ,
कि हर ओर प्यार तेरा बिखरा हुआ है,
तेरे नूर से जहाँ ये निखरा हुआ है,
कि हर फूल में साईं तू मुस्कुराए,
बहती हवाओं में तू ही आए जाए,
तू ही आए जाए,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
ऐसी पनाहें,
मेरा गाँव भी ओ साईं, शिरडी हो जाए,
मेरा गाँव भी ओ साईं, शिरडी हो जाए,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना।।

तू फैला के बाँहें सबको खुशियाँ लुटाए,
कोई ईद तो कोई दिवाली मनाए,
तू ही चाँद में, तू ही सूरज में साईं,
है हर रंग में तेरी रंगत समाई,
है मालिक सभी का, तू ही एक साईं,
सभी को दुलारे तेरी द्वारका माई,
द्वारका माई,
इबादत तेरी हो या,
पूजा हो चाहे,
तू अपनी दया सभी पे बराबर लुटाए,
तू अपनी दया सभी पे बराबर लुटाए,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना।।

बने हर करम मेरा तेरी इबादत,
उठे वो कदम जिसमें तेरी इजाज़त,
हो मेरी रज़ा वही जो तेरी हो चाहत,
तुझे याद करना हर पल बने मेरी आदत,
ना इक पल भी साईं तुझसे रहे कोई दूरी,
रहे हर घड़ी मन में श्रद्धा सबूरी,
श्रद्धा सबूरी,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
मुझे बख्श दे ओ साईं,
तू ऐसी राहें,
जहाँ भी सफर ख़त्म हो,
वो तुझसे मिलाए,
जहाँ भी सफर ख़त्म हो,
वो तुझसे मिलाए,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना,
रहम नज़र करना,
ओ साईं, रहम नज़र करना।।


Reham Nazar Karna Sai - Beautiful Sai Bhajan साई भजन | Udit Narayan | Sai Baba Songs | Bhakti Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Singer: Udit Narayan
Music Director: Navin - Manish
Lyrics: Manish Tripathi
Song Programming: Sandeep Mitra (Suman)
Tabla & Percussions: Shreedhar Chari
Dholak: Shashikant Sharma & Dharmveer Saroj
Flute: Vijay Tambi
Sitar: Umashankar Shukla

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post