लाज रखी है लाज रखेंगे सांवरिया सरकार
लाज रखी है लाज रखेंगे सांवरिया सरकार
लाज रखी है, लाज रखेंगे,
सांवरिया सरकार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार,
कभी कोई खाली न जाए,
कभी कोई खाली न जाए,
ये ऐसा दरबार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
लगाना अर्जी तू,
श्याम के चरणों में,
लगा के मन रखना,
प्रभु के भजनों में,
चाहे जितना बोझ हो मन में,
चाहे जितना बोझ हो मन में,
देंगे श्याम उतार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
श्याम की दातारी,
जगत ने मानी है,
शीश भी दान दिया,
ये ऐसे दानी हैं,
अपने प्रेमियों की झोली में,
अपने प्रेमियों की झोली में,
भर देता भंडार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
झुकाना सिर अपना,
मान ये रख लेगा,
छोड़ दे सब इस पर,
ध्यान ये रख लेगा,
पंकज तेरे संग चलेंगे,
पंकज तेरे संग चलेंगे,
पग-पग पर दातार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
लाज रखी है, लाज रखेंगे,
सांवरिया सरकार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार,
कभी कोई खाली न जाए,
कभी कोई खाली न जाए,
ये ऐसा दरबार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
सांवरिया सरकार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार,
कभी कोई खाली न जाए,
कभी कोई खाली न जाए,
ये ऐसा दरबार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
लगाना अर्जी तू,
श्याम के चरणों में,
लगा के मन रखना,
प्रभु के भजनों में,
चाहे जितना बोझ हो मन में,
चाहे जितना बोझ हो मन में,
देंगे श्याम उतार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
श्याम की दातारी,
जगत ने मानी है,
शीश भी दान दिया,
ये ऐसे दानी हैं,
अपने प्रेमियों की झोली में,
अपने प्रेमियों की झोली में,
भर देता भंडार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
झुकाना सिर अपना,
मान ये रख लेगा,
छोड़ दे सब इस पर,
ध्यान ये रख लेगा,
पंकज तेरे संग चलेंगे,
पंकज तेरे संग चलेंगे,
पग-पग पर दातार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
लाज रखी है, लाज रखेंगे,
सांवरिया सरकार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार,
कभी कोई खाली न जाए,
कभी कोई खाली न जाए,
ये ऐसा दरबार,
जय बोलो एक बार,
श्याम की,
जय बोलो एक बार।।
Laaj Rakhi Hai || Sweety Devesh Chouhan || लाज रखी है || New Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
