मिट जांदे सारे गम वे चलो सत्संग चलिए भजन Mit Jande Sare Gam Bhajan Lyrics
घर दे नी मुकदे कम्म वे, चलो सत्संग चलिये, सत्संग चलिये, द्वारा ओदा मलिये, घर दे नी मुकदे कम वे, चलो सत्संग चलिए।
तू सोचे तू घर नूं चलावे, तेरे बिना घर चल नहीं पावे,
ऐ ता तेरा भरम वे, चलो सत्संग चलिए, मिट जांदे सारे गम वे, चलो सत्संग चलिए, घर दे नी मुकदे कम वे, चलो सत्संग चलिए।
रिश्तेदारी तू खूब निभावे, रिश्तेदारी विच फसदा जावे, रिश्तेदारी ना आवे कम वे, चलो सत्संग चलिए, मिट जांदे सारे गम वे, चलो सत्संग चलिए,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
घर दे नी मुकदे कम वे, चलो सत्संग चलिए।
जोड़ जोड़ धन खूब बचावे, बैंक दे खाते विच भरदा जावे, पाई ना जावे तेरे संग वे, चलो सत्संग चलिए, मिट जांदे सारे गम वे, चलो सत्संग चलिए, घर दे नी मुकदे कम वे, चलो सत्संग चलिए।
धीयां जवाई पुत्र पोते,
अंत वेले तेरे कोल खलोते, कोई ना जावे तेरे संग वे, चलो सत्संग चलिए, मिट जांदे सारे गम वे, चलो सत्संग चलिए, घर दे नी मुकदे कम वे, चलो सत्संग चलिए।
लिरिक्स के साथ सुनें चलो बहनों सत्संग चलिए नए साल पर आओ सारे काम छोड़ कर सत्संग करें gurubhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।