कर्म किए जा अच्छे एक दिन काम वो तेरे

कर्म किए जा अच्छे एक दिन काम वो तेरे आयेंगे

Karm Kiye Ja Achche Bhajan

कर्म किए जा अच्छे एक दिन काम वो तेरे आयेंगे
कर्म किए जा अच्छे एक दिन काम वो तेरे आयेंगे,
नेकी करता जा तुझसे भगवान भी खुश हो जायेंगें,
ढूंढ़ रहा है जिसको एक दिन सामने तेरे आयेंगे,
न जाने कब किसके रूप में राम तुझे मिल जायेंगे।

मन में श्रद्धा दिल में दया हो और धर्म का काम करो,
कण-कण में है राम बसे तुम सच्चे मन से ध्यान करो,
जीवन में जो मुरझाए हैं फूल वह फिर खिल जायेंगें,
बांट के देखो खुशियां तुमको सारे सुख मिल जायेंगे,
पूछ रहा है जिनको एक दिन वो तुझको दिख जायेंगे,
न जाने कब किसके रूप में राम तुझे मिल जायेंगे।

पूछ रहा है राम को लेकिन राम को न पहचान रहा,
साथ में हैं भगवान तेरे लेकिन तू अनजान रहा,
रूप किसी का लेकर तुझसे मिलने वो आ जायेंगें,
कर दे भलाई जीवन के संपूर्ण तुझे मिल जायेंगें,
मन की आंखों से देखो भगवान नजर आ जायेंगें,
न जाने कब किसके रूप में राम तुझे मिल जायेंगें।

हमें जीवन में अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। भगवान हर जगह हैं, लेकिन उन्हें पहचानने के लिए सच्चे मन और श्रद्धा की आवश्यकता है। अपने जीवन में दूसरों की भलाई करने से और खुशियां बांटने से परम सुख और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। राम हर रूप में हो सकते हैं, बस हमें उनकी पहचान करनी है।


Ram Tujhe Mil Jayenge | राम तुझे मिल जाएंगे | Shri Ram bhajan | Prasad awasthi | JpRk Records

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer Prasad Awasthi
Mixing Mastering Rishi Awasthi
Music Prasad Awasthi
Lyrics Prasad Awasthi

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post