हम सब आये तेरे द्वार के साईं बेड़ा पार
हम सब आये तेरे द्वार के साईं बेड़ा पार कर दो
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
सत्संग में तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साईं बड़े दातार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
तेरे दर पे आ बैठे हैं,
प्रीत तुम्हीं से कर बैठे हैं,
सुन लो मेरी पुकार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
हाथ दया का सिर पर रख दो,
एक ही काम हमारा कर दो,
नैया लगा दो पार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
शिरडी वाले साईं हो दाता,
हम ग़रीबों के भाग्य विधाता,
भरो हमारे भंडार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
साईं नाम तो सबसे बड़ा है,
आके बालक द्वार खड़ा है,
गाए भजन तुम्हार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
सत्संग में तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साईं बड़े दातार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
सत्संग में तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साईं बड़े दातार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
तेरे दर पे आ बैठे हैं,
प्रीत तुम्हीं से कर बैठे हैं,
सुन लो मेरी पुकार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
हाथ दया का सिर पर रख दो,
एक ही काम हमारा कर दो,
नैया लगा दो पार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
शिरडी वाले साईं हो दाता,
हम ग़रीबों के भाग्य विधाता,
भरो हमारे भंडार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
साईं नाम तो सबसे बड़ा है,
आके बालक द्वार खड़ा है,
गाए भजन तुम्हार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
सत्संग में तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साईं बड़े दातार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो।
हम सब आए तेरे द्वार,
के साईं, बेड़ा पार कर दो॥
हम सब आये तेरे द्वार के साई | Hum Sab Aaye Tere Dwar Ke Sai | Saibaba Bhajan Master Rana
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Hum Sab Aaye Tere Dhwar Ke Sai Beda
Album : Ram Bharosho
Singer : Master Rana
Music: Appu
Label : Soor Mandir
Album : Ram Bharosho
Singer : Master Rana
Music: Appu
Label : Soor Mandir
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
