श्याम सा दानी जगत में और दूजा है नहीं
श्याम सा दानी जगत में और दूजा है नहीं
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं,
और दूजा है नहीं रे,
और दूजा है नहीं,
मांग लो मेरे यार श्याम से,
ये कभी न टालता नहीं।।
बैठा है दरबार लगा के,
आजमा के देख लो,
हार के जो भी आ जाए,
खाली वो जाता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
सबको एक तराजू से तोले,
खाटू वाला सांवरा,
सब हैं नज़रों में बराबर,
फर्क ये करता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
सेठ सांवरा बांट रहा है,
चाहे जितना लूट लो,
देने पर जब ये आ जाए,
कंजूसी करता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
अपना सब कुछ देने वाला,
ना कभी इनकार करे,
दीनू इन्दोरिया लखदातारी,
और दूजा है नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं,
और दूजा है नहीं रे,
और दूजा है नहीं,
मांग लो मेरे यार श्याम से,
ये कभी न टालता नहीं।।
और दूजा है नहीं,
और दूजा है नहीं रे,
और दूजा है नहीं,
मांग लो मेरे यार श्याम से,
ये कभी न टालता नहीं।।
बैठा है दरबार लगा के,
आजमा के देख लो,
हार के जो भी आ जाए,
खाली वो जाता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
सबको एक तराजू से तोले,
खाटू वाला सांवरा,
सब हैं नज़रों में बराबर,
फर्क ये करता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
सेठ सांवरा बांट रहा है,
चाहे जितना लूट लो,
देने पर जब ये आ जाए,
कंजूसी करता नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
अपना सब कुछ देने वाला,
ना कभी इनकार करे,
दीनू इन्दोरिया लखदातारी,
और दूजा है नहीं,
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं।।
श्याम सा दानी जगत में,
और दूजा है नहीं,
और दूजा है नहीं रे,
और दूजा है नहीं,
मांग लो मेरे यार श्याम से,
ये कभी न टालता नहीं।।
SHYAM SA DANI JAGAT MAI//सिंगर दीनू इन्दोरिया // म्यूजिक योगेश बजाज
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
