भक्ति दान गुरु दीजिए देवन के देवा हो
भक्ति दान गुरु दीजिए भक्ति दान गुरु दीजिए, देवन के देवा हो। जन्म पाया न बिसरूं, करिहूं पद सेवा। तीर्थ व्रत मैं न करूं, ना देवल पूजा। मनसा, वाचा, कर्मणा, मेरे और न दूजा। भक्ति दान गुरु... अष्ट सिद्धि, नौ निधि है, बैठे बैकुंठ वासा। सो मैं कुछ ना मांगता, मेरे समर्थ दाता। भक्ति दान गुरु... सुख, संपत्ति, परिवार, धन, सुंदर वर नारी। स्वप्न में इच्छा न उठे, गुरु आन तुम्हारी। भक्ति दान गुरु... धर्मदास की विनती, समर्थ सुन लीजै। आवागमन निवार कर, अपना कर लीजै। भक्ति दान गुरु...
VIDEO
Bhagtidaan Guruji dijiye ॥ भगतिदान गुरुजी दीजिए ॥ गुरु पूर्णिमा विशेष भजन ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : bhagtidaan guru dijiye Album : sant sandeshSinger : prkash gandhi Music : Gandhi’s bro Lyrics : sant kabir
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।