कैसा सुंदर सजा है दरबार गणपति बाबा
कैसा सुंदर सजा है दरबार कैसा सुंदर सजा है दरबार, गणपति बाबा का। सारे मिल के करो जय जयकार, गणपति बाबा का। कैसा सुंदर सजा है दरबार... कितनी बार देखा, मेरा दिल नहीं भरता, अद्भुत, दिव्य श्रृंगार, गणपति बाबा का। कैसा सुंदर सजा है दरबार... गणपति बाबा मेरे, नैनों की ज्योति, सारे भक्तों के हैं सरदार, गणपति बाबा जी। कैसा सुंदर सजा है दरबार... नित उत्सव, नित मंगल करते, सारे भक्तों के हैं रखवार, गणपति बाबा जी। कैसा सुंदर सजा है दरबार... भक्तों को निज चरणों में रखना, सब करते रहें गुणगान, गणपति बाबा का। कैसा सुंदर सजा है दरबार...
VIDEO
।।कैसा सुन्दर सजा है दरबार गणपति बाबा का।।Ganpati Bhajan By #Maakonaman Maa Ko Naman ।। ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।