तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले।
दर पे आते है तेरे नाम के गुण गाते है,
दर पे आते है तेरे नाम के गुण गाते है,
हैं सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
गीत लिखता हूं महाकाल के गुण गाता हूं,
गीत लिखता हूं महाकाल के गुण गाता हूं,
खूब चमका मेरी किस्मत का सितारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
तेरे दर का दरबान बना ले ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे,
जब चाहूं दर्शन तुम्हारा हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे ओ भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
तुझको जिसने भी मुसीबत में पुकारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया उसको सहारा भोले।
दर पे आते है तेरे नाम के गुण गाते है,
दर पे आते है तेरे नाम के गुण गाते है,
हैं सभी भक्त तेरे और तू है सहारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
बन जाते है सभी काम तेरी भक्ति से,
सबके किरदार को तूने ही संवारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
गीत लिखता हूं महाकाल के गुण गाता हूं,
गीत लिखता हूं महाकाल के गुण गाता हूं,
खूब चमका मेरी किस्मत का सितारा भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
तेरे दर का दरबान बना ले ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे,
जब चाहूं दर्शन तुम्हारा हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे ओ भोले,
तुझको जिसने भी मुसीबत मे पुकारा भोले।
भोलेनाथ की कृपा से हमारा जीवन संवर जाता है। उनकी भक्ति से दुखों का नाश होता है और मन को शांति मिलती है। भोलेनाथ सच्चे प्रेम और श्रद्धा से ही प्रसन्न होते हैं और हमारी सभी बाधाएं दूर कर देते हैं। जब हम उन्हें सच्चे मन से याद करते हैं तो हमारे जीवन में सुख, शांति और सफलता मिलती है। उनकी महिमा अपरंपार है, बस नाम स्मरण करने से ही हर कष्ट मिट जाता है।
हर हर महादेव।
हर हर महादेव।
Sahara Bhole | सहारा भोले | सावन स्पेशल | Official Video | Gajendra Pratap Singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
