दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे भजन Dulha Bane Bholenath Ji
दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे, चली बारात गौरा जी के द्वारे, इस दूल्हे पे जग है दीवाना, दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे...
ना रत्न, आभूषण तन पे, बलिहारी जाऊँ भोलेपन पे, चमके माथे पर चंदा,
आया शुभ दिन शिव की लगन का, डाले सर्पों के हार, कैसा अजब श्रृंगार, ऐसा दूल्हा किसी ने देखा ना, दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे...
लंबी-लंबी जटाओं का सेहरा, कैसा प्यारा विवाह का नज़ारा, ध्वनि शंखनाद की गूंजे, संग चले बड़ों का पहरा, होके नंदी पे सवार, चले हिमाचल के द्वार,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
हुआ रोशन ये तिब्बत री जग सारा, दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे...
चले होके विदा जो बाराती, गौरा को माँ समझा ती, जा बेटी सुखी तू रहना, रहे अमर सुहाग की जोड़ी, ये बाराती बेशुमार, दिए सबको उपहार, झूमे गल पाकर सब नजराना, दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे...
सोमवार सुबह शिव भोलेनाथ गौरा माँ विवाह का प्यारा भजन :दूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे :Shiv Vivah
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।