दुनिया है शंकर की माया, कहीं धूप है, कहीं छाया। किस लिए डरता है प्राणी? शिव तेरा आधार है, यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
कर लो इसकी आराधना, सबकी सुध लेता है वो,
जैसी जिसकी भावना, वैसा ही फल देता वो, सृष्टि का आदि पुरुष वो, सबका पालनहार है, यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
सब उसे कहते हैं जग में, शिव पिता, परमात्मा, वास करता है वो सब में, वो है अंतरात्मा, जन्मदाता है जगत का, सबका पालनहार है, यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
सोमवार Special शिव भजन I Duniya Hai Shankar Ki Maya I ANURADHA PAUDWAL I Om Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।