दुनिया है शंकर की माया भजन
दुनिया है शंकर की माया भजन
दुनिया है शंकर की माया, कहीं धूप है, कहीं छाया।
किस लिए डरता है प्राणी? शिव तेरा आधार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
कर लो इसकी आराधना, सबकी सुध लेता है वो,
जैसी जिसकी भावना, वैसा ही फल देता वो,
सृष्टि का आदि पुरुष वो, सबका पालनहार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
सब उसे कहते हैं जग में, शिव पिता, परमात्मा,
वास करता है वो सब में, वो है अंतरात्मा,
जन्मदाता है जगत का, सबका पालनहार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
किस लिए डरता है प्राणी? शिव तेरा आधार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
कर लो इसकी आराधना, सबकी सुध लेता है वो,
जैसी जिसकी भावना, वैसा ही फल देता वो,
सृष्टि का आदि पुरुष वो, सबका पालनहार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
सब उसे कहते हैं जग में, शिव पिता, परमात्मा,
वास करता है वो सब में, वो है अंतरात्मा,
जन्मदाता है जगत का, सबका पालनहार है,
यह सकल संसार, मेरे भोले का परिवार है।
सोमवार Special शिव भजन I Duniya Hai Shankar Ki Maya I ANURADHA PAUDWAL I Om Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shiv Bhajan: Duniya Hai Shankar Ki Maaya
Singer: Anuradha Paudwal
Album: Om Shiv Bhajan
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
Singer: Anuradha Paudwal
Album: Om Shiv Bhajan
Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
