मेरे शिव बाबा मैं हूं तेरी कार्बन कॉपी

मेरे शिव बाबा मैं हूं तेरी कार्बन कॉपी


मेरे शिव बाबा मैं हूं तेरी कार्बन कॉपी
मेरे शिव बाबा मैं हूं तेरी कार्बन कॉपी,
मेरे बाबा मैं हुं तेरी कार्बन कॉपी,
कोई माने या न माने भी,
पर बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी।

तू चमचम करती चमकती ज्योति,
हूं मैं भी चमचम करती एक ज्योति,
मेरे बाबा मैं हुं तेरी कार्बन कॉपी,
कोई माने या न माने भी,
पर बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी।

बाबा मेरा पवित्रता का सागर है,
मैं आत्मा भी पवित्र स्वरूप हूं,
मेरा बाबा जो शांति का सागर है,
तो मैं आत्मा भी शांत स्वरूप हूं,
मेरे बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी।

तुम हो गुणों के भंडार बाबा,
बच्चा तेरा मैं भी गुणों की खान हूं,
तू अगर सर्व शक्तिमान है,
तो इस जहां में मैं भी तो शक्तिमान हूं,
मेरे बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी।

तू दुःख हरता है सुख करता भी,
मैं बच्ची तेरी,
दुःख हरता और सुख करता हूं,
तू ज्ञान का सागर है प्रेम का सागर,
मैं ज्ञान गंगा, प्रेम स्वरूप हूं,
कोई माने या न माने भी,
पर मेरे बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी।

तू विश्व कल्याणकारी है,
तो मैं भी कल्याणकारी हूं,
तू भाग्यविधाता है,
मैं बच्ची तेरी मास्टर भाग्यविधाता हूं,
तू चमचम करती चमकती ज्योति,
हूं मैं भी चमचम करती एक ज्योति,
कोई माने या न माने भी,
पर मेरे बाबा मैं हूं तेरी कार्बन कॉपी।

मैं तो तेरी कार्बन कॉपी,
मेरे बाबा मैं तो तेरी कार्बन कॉपी,
तेरी कार्बन कॉपी तेरी कार्बन कॉपी,
तेरी कार्बन कॉपी।

हमारी आत्मा परमात्मा की ही संतान है। इसलिए हम में भी वही दिव्यता और शक्तियां समाई हुई हैं। जैसे सूर्य की किरणें सूर्य का ही अंश होती हैं वैसे ही आत्मा भी परमपिता शिव की ज्योतिर्मय प्रतिछाया है। बाबा प्रेम, शांति और पवित्रता का सागर हैं। हम आत्माएं भी उन्हीं गुणों को धारण करने वाली हैं। बाबा ज्ञान, शक्ति और कल्याणकारी गुणों से युक्त हैं, उनकी संतान के रूप में हमें भी उन्हीं गुणों को अपनाना है। इस भजन में यह बताया गया है कि आत्मा और परमात्मा का स्वरूप एक समान है, बस हमें अपने मूल स्वरूप को पहचानना और उसे जागृत करना है। जय शिव बाबा।


गाना जो चढ़ा दे ईश्वरीय नशा || Powerful आध्यात्मिक Song 2025 #brahmakumaris #bksong #bhaktisong

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Vocals & Lyrics: Harishh Gaud

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post