संयम का यह पथ भइया आत्मा का ठिकाना है
संयम का यह पथ भइया, आत्मा का ठिकाना है, बनके संयमी एक दिन, तुझे शिवपुर जाना है। दादा के दुलारे हो, दादी के प्यारे हो, रिश्ते ये दुनिया के, सब छोड़ के जाना है। संयम का यह पथ... पापा तेरे दिल का, मैं प्यारा सा टुकड़ा हूं, छोड़ दुनियादारी को, घर आत्मा सजाना है। संयम का यह पथ... मइया पे क्या बीत रही, दुनिया वाले क्या जाने, कलेजे के टुकड़े को, अपने हाथों रवाना है। संयम का यह पथ... बहना तेरा भाई हूं, पर एक मुसाफिर हूं, दुनिया का बसेरा तो, आखिर भूल जाना है। संयम का यह पथ... भइया मेरे जीवन में, तेरी याद सदा रहेगी, अपना ये मानस तो, ज्ञानीसा बनाना है। संयम का यह पथ...
VIDEO
SANYAM KA YE PATH BHAIYYA||संयम का यह पथ भैय्या || MOHIT SE MOH_RAHIT || JAIN DIKSHA SONG ||संयम गीत ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice-Bhikham Jain Lyrics-Bhikham jain
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।