जलवा हमारे राम का, अयोध्या में जा के देखिये, मिलता है मांगने से पहले, सर तो झुका के देखिये।
अयोध्या गया है जो भी, सब पाप उसके धुल गये, रस्ते थे बन्द जो भी, सारे के सारे खुल गये, श्री राम पैड़ी में दिल से,
डुबकी लगा के देखिये।
ना भोग चाहिये छप्पन, पकवान के ना भूखे हैं, बस प्रेम से खिला दो, खा लेते रूखे सूखे हैं, भूखे हैं राम भावों के, दो भजन सुना के देखिये।
विश्वास रखो उनपे, टूटेगी आस ना कभी, एहसास करके देखो,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
हैं आसपास ही कहीं, अयोध्या की मिट्टी श्रद्धा से, माथे लगा के देखिये।
रघुवर की खोज में अब, यूं यहां वहां ना घूमिये, मिल जायेंगे प्रभु बस, दिल में ही अपने ढ़ूढ़िये, मोहित हो दौड़े आयेंगे, दिल से बुला के देखिये।
अयोध्या भगवान श्रीराम का पावन धाम है। उनका जादू हर ओर बिखरा हुआ है। जो भी वहां जाता है उनकी सारी चिंताएं मिटने लगती हैं। राम की नगरी में कदम रखते ही मन को एक अजीब सा सुकून मिलता है, मानो हमारी सारी समस्याओं का हल यहीं हो। श्रीराम के चरणों में सर झुकाने से पहले ही हमारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। जो भी श्रद्धा से अयोध्या आता है, उनके पाप धुल जाते हैं और उसके जीवन के सभी बंद रास्ते खुलने लगते हैं। श्रीराम पैड़ी में श्रद्धा से डुबकी लगाने से आत्मा निर्मल हो जाती है। भगवान श्री राम को प्रेम और श्रद्धा चाहिए। जो भी प्रेम से उन्हें याद करता है, उसकी झोली कृपा से भर जाती है।
प्राण प्रतिष्ठा स्पेशल भजन । जलवा हमारे राम का । Jalwa Humare Ram Ka । Mohit Sai Ji (Ayodhya)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।