तू टेंशन मत ले यार सांवरिया देख रहा

तू टेंशन मत ले यार सांवरिया देख रहा


तू टेंशन मत ले यार,
सांवरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
सावरिया देख रहा,
तेरे जीवन का हर सार,
सावरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

घबराये काहे को प्यारे,
काहे जी को जलाता है,
शायद तू ये भूल गया है,
तेरा श्याम से नाता है,
तू मत कर सोच विचार,
सावरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

एक एक पल जो बीत रहा है,
ये मेरे श्याम की मर्जी है,
सुख में तू शुकराना कर दे,
दुख में लगा दे अर्जी है,
मत कर तू प्रतिकार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

सुख के पल गर बिसर गये है,
बीत जायेंगे दुख के पल,
श्याम भरोसे जीवन पथ पर,
तू तो प्यारे चलता चल,
मिलेगी मंजिल यार,
सावरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

सच्ची है बाबा की कचहरी,
न्याय भी इसका चोखा है,
तेरे अच्छे और बुरे का,
रखता लेखा जोखा है,
रोमी तेरा घर बार,
सावरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा,
तेरी हर जीत और हार,
सावरिया देख रहा,
तेरे जीवन का हर सार,
सांवरिया देख रहा,
तू टेंशन मत ले यार,
सावरिया देख रहा।

जीवन में सुख दुख आते जाते रहते हैं। लेकिन हमें घबराने नहीं चाहिए। बाबा श्याम हमारे हर पल साथ है। वह हमारी जीत हार सब देख रहा है। अगर हमें कोई चिंता हो तो याद रखो कि हम श्याम के अपने हैं। सुख में धन्यवाद करो दुख में उनकी शरण लो। सबकुछ उन्हीं की मर्जी से हो रहा है। अपने मन को शांत रखो और बस आगे बढ़ते जाओ। श्याम की अदालत सच्ची है। वे अच्छे बुरे सब का हिसाब रखता है। जय श्री श्याम।


तू टेंशन मत ले यार - Tu Tension Mat Le Yaar - Sanjay Pareek - Khatu Shyam Ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Tu Tension Mat Le Yaar
Singer - Sanjay Pareek
Music - Bijendra Chauhan
Lyrics - Romi Ji

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post